छत्तीसगढ़
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे ने अपने देव तुल्य जनता को शारदेय नवरात्रि दशहरा और दीपो का त्यौहार दीपावली की शुभकामनाएं दी

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला नगर पालिका परिषद के चहेते अध्यक्ष मुकेश दुबे ने अपने गौरेला शहर के देवतुल्य जनता जनार्दन आप क्षेत्र वासियों को नवरात्रि विजयदशमी और आगामी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं आप लोग धन-धान्य से परिपूर्ण करे माता रानी की कृपा सदा आप पर एवं इस शहर पर बनी रहे सुख शांति के साथ त्यौहार मनाने का विनम्र आग्रह किया
और सभी को कोटिसाय ढेर सारी शुभकामनाएं देने के पश्चात मुकेश दुबे ने कहा मै आपका सेवक हू जनताओ का सेवा करना मेरा धर्म है लोग मुझे अपने सेवा कराने के लिए विशेष पद दिलाया है जिससे मै अच्छी तरह नि स्वार्थ सेवा कर सकू जिसका मै आजीवन ऋडि रहूंगा और हर परिस्थिति में जनताओं हित के लिए जूझता रहूंगा । आपका मुख्य सेवक मुकेश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष पेंड्रा रोड ।




