रामपुर विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में हुए शामिल

रामपुर। विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने ग्राम भूलसीडीह, रजगामार और गोडमा का दौरा कर ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए।


इसके बाद विधायक राठिया ग्राम केसला पहुंचे, जहाँ श्री बालाजी गौ सेवा आश्रम द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से क्षेत्र में अच्छी फसल और सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया।


इस अवसर पर गोडमा सरपंच श्री इन्द्रजीत राठिया, उपसरपंच श्रीमती गायत्री देवी राठिया, पूर्व सरपंच श्री सुरेश कुमार राठिया, सांसद प्रतिनिधि श्री दीपचंद केसरवानी, विधायक प्रतिनिधि श्री जयकिशन पटेल और श्री शंकर राठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
🙏 हरे कृष्ण, हरे राम 🙏






