चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ़्तार

:- थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही।
:- आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं चोरी किया गया 01 बोरा महुआ एवं 800 रुपये नगद रकम किया गया जप्त।
:- चोरी सम्बन्धी मामलो मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रमेश बड़ा साकिन पेटला करियाखार सीतापुर द्वारा दिनांक 12/08/25 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने घर के उपर छत में 06 बोरी महुआ और 02 बोरी युरिया खाद रखा था।
कि दिनांक 11/08/25 कों घर में कोई नहीं थे उसी दौरान आरोपी अमोश उर्फ झौला साकिन ग्राम दमगडा बंशीपुर एवं दीपक गिरी साकिन ग्राम पेटला दमगडा द्वारा प्रार्थी के घर से रखा हुआ 04 बोरी महुआ और 02 बोरी युरिया खाद चोरी कर मोटर सायकल में लाद कर ले आ रहे थे जिसे गांव के लोग देखे है, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 318/25 धारा 331(3), 305(A), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) अमोश ऊर्फ झोला पिता बिटन उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम दमगडा बंशीपुर थाना सीतापुर (02) दीपक गिरी पिता भोजलाल उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम पेटला दमगडा थाना सीतापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, 01 बोरा महुआ तथा महुआ बिक्री का पैसा 800/- रुपये जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक देवनाथ भगत, राम प्रसाद लकड़ा शामिल रहे।





