नेशनल हाईवे 130 पर मिनी ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, आधा दर्जन बकरी-बकरों की मौत

लखनपुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर स्थित जुनाडीह राइस मिल के सामने बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे मिनी ट्रक और बकरी-बकरों से भरे पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप मिनी ट्रक में फंस गया और चालक केबिन में ही दबकर रह गया।
सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे में पिकअप चालक मोहम्मद इसरार (47 वर्ष), निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश, और असलम नामक व्यक्ति घायल हुए हैं। दोनों का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, यूपी 44 BT 8549 पिकअप फैजाबाद (यूपी) से बकरी-बकरा लोडकर रायपुर जा रहा था, जबकि मिनी ट्रक (क्रमांक यूपी 72 CT 4807) रायपुर से तिल का तेल लेकर बनारस की ओर जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर में पिकअप में लदी करीब आधा दर्जन बकरी-बकरों की मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से चालक की जान बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।





