छत्तीसगढ़
जोबा माझी ने शिबू सोरेन को अर्पित की श्रद्धांजलि

चक्रधरपुर। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने मंगलवार को मोरहाबादी स्थित आवास पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन किये। इस दौरान जोबा माझी ने शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मालूम हो कि सोमवार को सांसद जोबा माझी लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में मौजूद थी। शिबू सोरेन के निधन की सूचना मिलते ही सत्र छोड़ उसी दिन शाम में रांची लौट आयी। शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची लाये जाने के दौरान भी जोबा माझी रांची एयरपोर्ट पर मौजूद रही थी।





