छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण

Advertisement

प्रशिक्षणार्थियों को किया प्रोत्साहित

बलरामपुर, 31 जुलाई 2025/ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने भनौरा स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का औचक निरीक्षण कर वहां संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वरोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षकों से पाठ्यक्रम की रूपरेखा व प्रशिक्षण सामग्री के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत संचालित राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता की परख की। उन्होंने प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए उन्हें आधुनिक निर्माण तकनीकों एवं निर्माण मानकों की जानकारी देने के निर्देश प्रशिक्षकों को दिए, ताकि वे भविष्य में दक्ष और सफल कारीगर बन सकें।

श्रीमती तोमर ने वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे और पूर्व प्रशिक्षित युवक-युवतियों से चर्चा कर उनके अनुभवों के बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। यहां से प्राप्त प्रशिक्षण उन्हें न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि वे स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण युवा आत्मनिर्भर बनें और स्वरोजगार के माध्यम से सफल उद्यमी के रूप में उभरें। मुर्गी पालन और बकरी पालन जैसे व्यवसायों को उन्होंने कम लागत में अधिक लाभ वाला व्यवसाय बताते ेहुए युवाओं को इन क्षेत्रों में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ने मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

गौरतलब है कि आरसेटी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यावसायिक विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button