छत्तीसगढ़

ग्राम हरगवां में किया गया विशेष शिविर का आयोजन

Advertisement

मुख्यमंत्री के घोषणा के संबंध में ग्रामीणों को कराया गया अवगत

सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की दी गई जानकारी

बलरामपुर 31 मई 2025/ विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बताया गया कि सुशासन तिहार अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा ग्राम पंचायत हरगवां का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान ग्रामीणों की मांग अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया गया था, और आज विशेष शिविर में उनके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई।

जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सीईओ श्री वेद प्रकाश पाण्डेय ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रवास के दौरान ग्राम हरगवां में सीसी रोड, सामुदायिक भवन एवं हैंडपम्प खनन की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप पहाड़ी कोरवा बस्ती में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, 15.50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। 5.43 करोड़ की लागत से झिकीनाला में पुलिया निर्माण की स्वीकृति हेतु प्राक्लन तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि हैण्डपंप खनन घोषणा के अनुरूप 01 लाख रुपये की लागत से ढोढरीखाला कोरवा पारा में हैंडपम्प खनन कार्य किया जा चुका है। जिससे 27 पहाड़ी कोरवा परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री प्रवास के दूसरे दिन आयोजित समाधान शिविर में नवीन राशनकार्ड के लिए 04 आवेदन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 03 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका निराकरण कर ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इसी प्रकार अन्य विभाग के द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई।

शिविर में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई और पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई। साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेज़ बनवाने के संबंध में प्रक्रिया भी समझाई गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से अवगत कराना तथा उनके समस्याओं का समाधान कर उन्हें त्वरित राहत प्रदान करना था।

गौरतलब है कि विशेष शिविर आयोजन करने के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। जहां सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई।

इस दौरान खाद्य अधिकारी श्री विनय भूषण कुजूर सहित राजस्व, श्रम, विद्युत, आदिम जाति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा सरपंच, सचिव व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button