एक पेड़ शहीदों के नाम

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन अफ्रीकी देश कांगों में वीरगति को प्राप्त बीएसएफ जवान शिशुपाल बागड़िया की तीसरी रन पुण्यतिथि पर सैकड़ों सैनिकों पूर्व सैनिकों, पैरामिलिट्री परिवारों, गांववासियों, विभिन्न पार्टियों के नेताओं व विरांगनाओं द्वारा अमर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहादत को नमन किया।

अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस अवसर पर शहीद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व अमर शहीद शिशुपाल बागड़िया की याद में पेड़ लगाया गया।

अलॉइंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह ने शहीद कार्यक्रम के दौरान शहीद परिवारों के आश्रितों व विरांगनाओं के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई। इस अवसर आसपास के गांव की पचास से अधिक विरांगनाओं ने शहीद के गांव बागड़ियावास में भाग लेकर शहीद को नमन किया।

शहीद विरांगना कमला देवी, शहीद पुत्री कविता, शहीद के पिता झाबर राम व शहीद के भाई रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट मदन सिंह बागड़िया, पूर्व आई जी मानसिंह राठौड़ शहीद कार्यक्रम में मौजूद रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिल्ली से पहुंचे महासचिव रणबीर सिंह द्वारा केंद्रीय सरकार से शहीद जवान शिशुपाल बागड़िया को शौर्य चक्र देने की मांग दोहराई।
रणबीर सिंह
महासचिव






