छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज | तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रगड़ा, दरवाजा उखड़ा, काशीराम चौक पर अफरा-तफरी

Advertisement

रायगढ़ | दोपहर करीब 1 बजे काशीराम चौक स्थित सिग्नल के पास एक बड़ी दुर्घटना टलते-टलते रह गई। सड़क किनारे बने ब्रेकर के पास धीरे चल रही एक कार को पीछे से तेज रफ्तार भारी वाहन ने ठोकर मार दी। कार सवार लोगों ने जैसे ही ट्रक को रोकने की कोशिश की, चालक और तेज रफ्तार में ट्रक लेकर फरार हो गया।

हादसे में कार का दरवाजा ट्रक से रगड़कर पूरी तरह उखड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और ट्रक दोनों छातामुड़ा चौक से उड़ीसा रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही काशीराम चौक पर ब्रेकर के पास कार की रफ्तार कम हुई, ट्रक ने सटकर टक्कर मार दी। कार सवार लोग डर के बावजूद ट्रक को रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन ट्रक चालक कनकपुरा रोड की ओर तेज रफ्तार में भाग निकला।

घटना के तुरंत बाद कार का चालक खुद भी घायल वाहन से उतरकर ट्रक का पीछा करने दौड़ा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और भागते ट्रक की तस्वीरें भी लीं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ट्रक पर “एडवोकेट” लिखा हुआ है। कार का नंबर: CG-13 AZ-7500 तथा ट्रक नंबर: OD-09 U-1116 अंकित है।

फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना के बाद चौक पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button