तेज रफ्तार दस चक्का ट्रक ने मचाया कहर, ओडिशा बॉर्डर पार कर टोल गेट को भी तोड़ा, घटना कार के कैमरे में कैद

जांजगीर। एक तेज रफ्तार दस चक्का ट्रक ने दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ओडिशा बॉर्डर पार कर लिया। हादसे के बाद कार सवार युवक ने ट्रक का पीछा किया और देखा कि चालक ने ओडिशा के कोइली घोघर के पास टोल गेट को भी तोड़ते हुए तेज गति से झारसुगुड़ा रोड की ओर भाग निकला।
पीछा कर रहे कार सवार युवक ने टोल गेट तक ट्रक का पीछा किया लेकिन इसके बाद वह लौट आया। बताया जा रहा है कि कार रायगढ़ निवासी अधिवक्ता अभिनव शर्मा की है, जो शनि मंदिर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी कार में डैशबोर्ड कैमरा लगा हुआ था, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।
अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने जानकारी दी है कि वे वीडियो सबूतों के साथ जल्द ही संबंधित थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराएंगे। घटना से इलाके में आक्रोश है और ट्रक चालक की लापरवाही पर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।





