रायगढ़ में 22-23 जुलाई को होगा नस रोगों पर केंद्रित दो दिवसीय भव्य स्वास्थ्य शिविर, नामचीन वैद्य करेंगे उपचार

रायगढ़। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। नसों से जुड़ी जटिल बीमारियों के इलाज हेतु दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 और 23 जुलाई 2025 को रायगढ़ के बड़े रामपुर स्थित नगर वन गार्डन गेट के ठीक सामने, दीनदयाल रतेरिया बगीचा (रतेरिया बगीचा) में होने जा रहा है। यह शिविर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया की प्रेरणादायक पहल पर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर का उद्देश्य नस, हड्डी, जोड़, रीढ़, मांसपेशियों तथा बच्चों की शारीरिक-मानसिक समस्याओं के लिए विशेषज्ञ इलाज उपलब्ध कराना है। शिविर में मरीजों की 22 जुलाई (मंगलवार) को दोपहर 12:15 बजे से रात्रि 8 बजे तक और 23 जुलाई (बुधवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जांच की जाएगी।
वैदिक पद्धति से होगा इलाज, जबलपुर के विशेषज्ञ होंगे शामिल
नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह शिविर उनके पूज्य पिताजी दीनदयाल रतेरिया जी की स्मृति और प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें जबलपुर के ‘निरोगा धाम’ से आए अनुभवी और ख्यातिप्राप्त वैद्य नसों और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का इलाज प्राचीन वैदिक पद्धति से करेंगे।
विशेषज्ञ चिकित्सक नस, घुटनों, कमर, पीठ, लकवा, गठिया और अन्य पुराने रोगों के इलाज में निपुण हैं। वे बड़ों के साथ-साथ बच्चों की भी विशेष जांच और उपचार करेंगे।
इन रोगों की होगी विशेष जांच और उपचार:
- नसों का दबना, झुनझुनी, भारीपन
- गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस, आर्थराइटिस
- कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका
- कंधे, कूल्हे, जबड़े और रीढ़ की समस्याएं
- पुरानी चोट व हर्पिस के बाद नसों का दर्द
- शरीर के किसी हिस्से में गांठ, स्तनों में गांठ
बच्चों की समस्याएं:
- मानसिक व शारीरिक कमजोरी
- हाथ-पैर का तिरछापन, एड़ी उठाकर चलना
- कम सुनना या देखना, धीमा विकास
- सेरेब्रल पॉल्सी जैसी समस्याओं में इलाज





