ग्राम कुनी से नवापारा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों में आक्रोश

मुकेश कुमार – एडिटर चिप सरगुजा
सरगुजा, लखनपुर:
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुनी से नवापारा तक बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क बीते 5 वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है। सड़क जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग, स्कूली छात्र और मरीज आवागमन करते हैं, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक श्री प्रबोध मिंज की ओर से भी कोई ठोस पहल अब तक नहीं की गई है, जिससे जनता में गहरा आक्रोश है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई, तो वे विरोध प्रदर्शन या चक्का जाम जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।
अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन कब तक इस समस्या पर ध्यान देता है और जर्जर सड़क को फिर से चलने लायक बनाता है।
