दामाद को चिकन नहीं मिला खाने के लिए तो चाचा ससुर को मार दिया चाकू

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आए दामाद ने अपने ही चाचा ससुर को धारदार चाकू से हमला कर उसे अधमरा कर दिया जिसके बाद बुरी तरह घायल हुए चाचा ससुर को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है तो वही पुलिस ने शक्ति दिखाते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है ।।
पुलिस की गिरफ्त मे खड़ा यही चंदन उड़के नामक व्यक्ति है,जो अपने भिलाई के रुआ बांधा स्थित ससुराल में तेरहवीं के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आया हुआ था, इसी बीच वह ससुराल वालों से कहने लगा कि करने लगा और कहा कि दामाद होने के बाद भी उसके लिए अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है
इतना ही नहीं उसको खाने में चिकन नहीं मिला तो उसने ससुराल वालों से गाली गलोच करने लगा,इसके बाद इतने से भी उसका जी नहीं भरा तो चंदन उड़के ने अपने पास रखें धारदार चाकू से अपने चाचा ससुर सीनू कंडरा के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके बाद सीनू कंडरा बुरी तरह घायल हो गया
घायल सीनू को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है तो वही चाकू मारने के बाद चंदन मौके से फरार हो गया परिजनों ने तत्काल थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत मिलते ही पुलिस ने चंदन उड़के की पतासाजी शुरू की और उसे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की और न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है।।
