छत्तीसगढ़
मृत हिरन के शिकारियों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 10 हजार रुपए का नगद इनाम

राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर
एनएच किनारे मृत अवस्था में पाया गया था हिरण ।
वन अमला जब मौके पर पहुंचा तो मृत हिरण के शरीर में तीर के निशान मिले। अब कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन शिकारियों को तलाशने जुटा ।
दरभा मार्ग पर मिला था हिरन का शव ।
एक बार फिर बस्तर में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की संभावना दिख रही ।