चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराने को सांसद जोबा माझी से मिला सीएमएस के नेतृत्व में चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल सह रेलवे के मान्यता प्राप्त मेंस यूनियन के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल सिंहभूम के सांसद जोबा माझी से मुलाकात कर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सिटी स्कैन और और एमआरआई की सुविधा मुहैया कराने के लिए आवश्यक पहल करने का निवेदन किया। चुंकि मौजूदा समय में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से रेलवे कर्मचारियों को या तो निजी अस्पतालों या गार्डन रिच केंद्रीय अस्पताल का रुख करना पड़ता है।
जिसके कारण उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान होना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल ने सासंद जोबा माझी से कहा कि रेलवे अस्पताल में चाहे सांसद कोष या राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की और से सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तो इसका लाभ न केवल रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि निजी मरीजों को भी अति निम्न शुल्क में यह सुविधा उपलब्ध होगा। सांसद जोबा माझी ने सीएमएस एवं अन्य चिकित्सकों को आश्वासन दिया है कि कुछ दिनों में संसद सत्र शुरू होगा।
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के इस परियोजना को गृहमंत्रालय के समक्ष पेश किया जाएगा और रेलवे अस्पताल में जल्द से जल्द सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल ने मनोहरपुर के विधायक जगत माझी से भी मुलाकात किया। उन्होंने सी एम एस की इस पहल की प्रशंसा की। प्रतिनिधि मंडल में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी सोरेन, एसीएमएस डॉ सुषमा अनीता सांगा, डा श्याम सोरेन,सीनियर रेडियोग्राफर राजीव कुमार, रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर शाखा 1 के सचिव रमाशंकर साहू, सहायक सचिव मनोज कुमार दास शामिल थे।