सीसीटीवी सुरक्षा अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन, रायगढ़ जिले में तेज़ी से लग रहे कैमरे

16 जुलाई 2025, रायगढ़ । रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी सुरक्षा जागरूकता अभियान को जिले भर में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में यह अभियान अब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तेज़ी से विस्तार पा रहा है, जहां थाना प्रभारियों द्वारा नागरिकों और व्यापारियों को अपने घरों व दुकानों के बाहर सड़क की दिशा में कैमरे लगाने प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में खरसिया एसडीओपी श्री प्रभात पटेल ने थाना प्रभारी खरसिया और चौकी प्रभारी के साथ नगर व एनएच-49 पर निरीक्षण करते हुए कई प्रमुख स्थलों का दौरा किया और व्यवसायियों से मिलकर उनके द्वारा लगाए गए कैमरों का दिशा रोड की ओर कराने की पहल की। साथ ही कई स्थानों पर नए कैमरे भी स्थापित कराए गए। खरसिया थाना द्वारा एनएच-49 स्थित बोतल्दा क्षेत्र के सुरेंद्र ढाबा में दो कैमरे लगाए गए हैं।
चौकी खरसिया द्वारा खरसिया टाउन, जवाहर कॉलोनी, ठूसेकेला, खरसिया चौक, पुरानी बस्ती एवं मदनपुर चौक जैसे व्यस्त इलाकों में अब तक करीब 15 कैमरे स्थानीय सहयोग से लगाए जा चुके हैं। वहीं पुसौर पुलिस के आह्वान पर सारिका ज्वेलर्स के संचालक श्री घासीराम महाणा ने भी अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पुलिस की इस पहल में सहयोग प्रदान किया है।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर ने थाना क्षेत्र में एसईसीएल मार्ग पर रहने वाले श्री जयप्रकाश शर्मा को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने प्रेरित किया गया, जिस पर उन्होंने अपने निवास के बाहर सड़क की ओर एक कैमरा स्थापित किया है।
तमनार थाना प्रभारी ने भी सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाते हुए प्रमुख बरभाठा चौक पर श्री साई ट्रांसपोर्ट के सहयोग से 4 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।
रायगढ़ पुलिस का यह अभियान न केवल अपराध की रोकथाम में सहायक साबित हो रहा है, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता और सहभागिता की मिसाल भी बन रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों व मकानों के बाहर कैमरे लगाकर अपराध नियंत्रण में सहभागी बनें।