छत्तीसगढ़

हत्या या दुर्घटना, पीएम रिपोर्ट के बाद आएगा हकीकत सामने

Advertisement

रहस्यम मौत, थाना घेराव, चक्काजाम फिर जिला अस्पताल में दुबारा कराया पोस्टमार्टम

प्रतीक मल्लिक

धरमजयगढ़ :- विजयादशमी के दिन धरमजयगढ़ के खम्हार से भंवरखोल तक के बीच, तीन दोस्तो का मौत का खबर जिसने भी सुना और पढ़ा लोग अचंभित हो गए कि यह कैसी रहस्यम दुखद घटना है जो की मौत के पीछे कई सवाल खड़े कर दिए कि आखिर कैसे दो व्यक्ति आशीष और सरोज का शव को पोस्टमार्टम किए संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन में लेजाने वाला अटेंडर नरेश राठिया अधिमृत अवस्था में भंवरखोल के पास डॉयल 112 वाहन को मिला और जैसे ही उसे धरमजयगढ़ सिविल हॉस्पिटल लेजाया गया वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।




परिजनों से लेकर ग्रामीणों के मन में सवाल….
1. संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन में ऐसा क्या हुआ कि नरेश राठिया भंवरखोल के पास रोड़ में तड़पते मिला डॉयल 112 वाहन को ।
2. अगर 108 वाहन में ऐसा क्या हुआ कि नरेश राठिया के सिर्फ सर के पीछे ही चोट लगी, हाथ पांव में खरोच या फिर छिलने के निशान नहीं मिले।
3. क्या 108 के वाहन चालक और उसके सहयोगी वाहन के अंदर पीछे नजर घुमाकर नहीं देखते।
4. अगर वाहन का दरवाजा खुला होगा तो इन्हें पता भी नहीं चला।



3 अक्टूबर की धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर तीनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया था परन्तु नरेश राठिया के परिजनों और ग्रामीणों के मन में संदिग्ध मौत को लेकर संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन और डॉयल 112 वाहन में स्टॉफ में बयान मिल लेकर शंका जाहिर कर रहे थे शव को तो खम्हार घर ले गए। पर दूसरे दिन 4 अक्टूबर को एकबार फिर पूरा खम्हार गांव बंद करे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण धरमजयगढ़ पहुंचे।




ग्रामीणों द्वारा धरमजयगढ़ एसडीएम को ज्ञापन देते हुए न्यायिक जांच करने की मांग की गई जांच नहीं करने की स्थित में चक्काजाम करने की बात कही गई जिसके बाद ग्रामीण शव को लेकर धरमजयगढ़ थाना पहुंचकर धरमजयगढ़ एसडीओपी के समक्ष डॉयल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन के स्टाफ को बुलाकर यह बयान लेने को कहा हुआ कि आखिर 108 वाहन से नरेश राठिया डॉयल 112 वाहन में कैसे पहुंचा। आखिर क्या हुआ  रास्ते में नरेश के साथ जो कि आज वो हमारे बीच नहीं है।



ग्रामीण और परिजनों द्वारा शव को लेजाकर राजीव गांधी चौक में सड़क में रखकर चक्काजाम शुरू का दिया जिसकी सूचना पर तत्काल धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी और धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव पहुंचकर लोगों को दुबारा से समझाईस दिए जिसके बाद शव को दुबारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां 5 अक्टूबर को पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव को सौंप दिया गया।

परिजनों में बताए अनुसार गुरुवार तक मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी जाएगी अब रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस द्वारा आगे की जांच कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button