छत्तीसगढ़

धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत टपरकेला क्लस्टर में शिविर का आयोजन

जनजातीय समुदाय के समग्र विकास हेतु हितग्राही मूलक सेवाओं की दी गई जानकारी, सांसद और कलेक्टर रहे उपस्थित

अम्बिकापुर जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक संचालित “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के तहत ग्राम पंचायत टपरकेला में एक दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना है। कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज तथा कलेक्टर श्री विलास भोसकर शामिल हुए।

टपरकेला क्लस्टर के अंतर्गत 8 ग्राम पंचायत जिसमें टपरकेला, सोनबरसा, कुनियाकला, नवानगर, पोड़ीकला, कर्रा, कुम्हरता और रकेली को सम्मिलित करते हुए शिविर आयोजित किया गया।शिविर में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन एवं सुविधा प्रदान की गई, जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), महतारी वंदन योजना, सिकल सेल परीक्षण व जागरूकता, आयुष्मान भारत कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,पीएम किसान सम्मान निधि
जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वन अधिकार अधिनियम, मनरेगा, स्वरोजगार एवं आजीविका मिशन जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

सांसद श्री चिंतामणि महराज ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, “धरती आबा अभियान के माध्यम से सरकार जनजातीय बाहुल्य गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचा रही है। यह शिविर आपकी सुविधा के लिए है, इसका भरपूर लाभ उठाएं और अपनी आवश्यकताओं एवं शिकायतों को प्रशासन तक अवश्य पहुंचाएं।” उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुए कहा कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए यह योजना चल रही है, हितग्राही आवास के लिए दी जा रही राशि का सदुपयोग कर अपना घर स्वयं बनवाएं। साथ ही उन्होंने किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन के लिए सामूहिक आवेदन करने की भी सलाह दी और मनरेगा जॉब कार्ड वाले हितग्राहियों को श्रम पंजीयन कराने का संबंधित विभाग को निर्देश दिया।

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने कहा कि सरगुजा एक जनजातीय बाहुल्य जिला है, जहां के चिन्हांकित जनजातीय ग्रामों को शासन योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, जल जीवन मिशन, छात्रवृत्ति, कृषि और उद्यानिकी योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं को सीधे जन-जन तक पहुंचाना है ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button