कांकेर पुलिस लाइन में टीआई की विवादित कार्रवाई – 10 आवारा कुत्तों को मारी गोली, मामला तूल पकड़ा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिंगारभाट पुलिस लाइन क्षेत्र में पदस्थ एक थाना प्रभारी (टीआई) पर 10 आवारा कुत्तों को एयरगन से गोली मारने का आरोप है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला गरमा गया है और अब यह पुलिस महकमे की साख पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगारभाट पुलिस लाइन में बीते कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा था। बताया जा रहा है कि इन कुत्तों ने अब तक करीब 14 बच्चों को काटा, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था। दावा किया जा रहा है कि एक पागल कुत्ते ने टीआई की बेटी को भी काट लिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने अपनी निजी एयरगन से 10 कुत्तों को गोली मार दी।
घटना के बाद टीआई के भांजे और एक अन्य जवान ने मृत कुत्तों को बोरियों में भरकर पास की झाड़ियों में फेंक दिया। इसी दौरान कॉलोनी के एक निवासी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जहां एक ओर स्थानीय लोग टीआई के कदम को जरूरी बता रहे हैं, वहीं पशु प्रेमियों और समाजसेवियों ने इसे अमानवीय कृत्य करार दिया है।
विवाद के बीच टीआई ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है। फिलहाल वे नारायणपुर जिले के ओरछा थाना में पदस्थ हैं और उनका कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।
इस मामले पर दो पक्षों में तीखी बहस छिड़ गई है। एक ओर लोग कुत्तों के लगातार हो रहे हमलों से त्रस्त होकर इस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इसे पशु क्रूरता और कानून हाथ में लेने की गंभीर घटना मान रहे हैं।
वहीं, पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और मौके से जुटाए गए सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।