ऑपरेशन ‘अंकुश’ की बड़ी सफलता: गैंगरेप के दोनों फरार दोषी आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में

जशपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे गैंगरेप के दोनों आजीवन कारावास दंडित आरोपी नेल्सन खाखा और डिक्शन खाखा को आखिरकार जशपुर पुलिस ने धर दबोचा। ऑपरेशन ‘अंकुश’ के तहत की गई इस बड़ी कार्रवाई में एक आरोपी को झारखंड से, जबकि दूसरे को रायगढ़ से पकड़ा गया है।
◾️ ऐसे हुआ था अपराध
दिनांक 26 दिसंबर 2022 को थाना कांसाबेल क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर तीन आरोपियों – नेल्सन खाखा, डिक्शन खाखा और सौरभ ने सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया था।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366 और 376 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों को जेल भेजा गया था।
◾️ पेशी के दौरान फिल्मी अंदाज में भागे थे आरोपी
11 अप्रैल 2025 को दोनों आरोपी जशपुर जेल से पेशी हेतु अपर सत्र न्यायालय कुनकुरी लाए गए थे। सजा सुनाए जाने के बाद, बंदी गृह ले जाते समय अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों पुलिस को धक्का देकर फरार हो गए थे। इस घटना पर थाना कुनकुरी में BNS की धारा 262 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
◾️ फरारी के दौरान लगातार बदलते रहे ठिकाने
दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि गिरफ्तारी से बचने के लिए झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में लगातार ठिकाने बदलते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विशेष पुलिस टीम गठित की और साइबर व तकनीकी टीम को सक्रिय किया गया।
◾️ गिरफ्तारी का रोमांचक ऑपरेशन
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने झारखंड के कुरडेग थाना अंतर्गत ग्राम सांबा में घेराबंदी कर नेल्सन खाखा को पकड़ा। वहीं दूसरी टीम ने रायगढ़ से कुनकुरी आते वक्त डिक्शन खाखा को ट्रेस कर हिरासत में लिया।
◾️ शरण देने वालों पर भी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों को फरारी में सहायता करने और शरण देने वाले माइकल खाखा (कुनकुरी), रितेश कुजूर (जशपुर), और सुदीप मिंज (दुलदुला) के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
👮♂️ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में साइबर सेल व थाना कुनकुरी की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।
टीम में प्रमुख रूप से:
निरीक्षक मोरध्वज देशमुख
उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी
थाना प्रभारी राकेश यादव
प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
🔸 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया,
> “पुलिस की टीम ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से कार्य करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। ऑपरेशन अंकुश आगे भी जारी रहेगा।”