सुकमा से बड़ी कार्रवाई : एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत से जुड़ा नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 9 जुलाई।
जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत से जुड़ी ब्लास्ट घटना में शामिल एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
विशेष जांच एजेंसी (SIA) की विस्तृत जांच में आरोपी की संलिप्तता सामने आई थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने न केवल अपनी भूमिका स्वीकार की, बल्कि घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की जानकारी भी साझा की है।
गिरफ्तार नक्सली की पहचान सोढ़ी गंगा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से संगठन के साथ जुड़ा हुआ था। आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि इस गिरफ्तारी से संगठन की अंदरूनी गतिविधियों और आगामी साजिशों को लेकर अहम सुराग मिलने की संभावना है। सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।