छत्तीसगढ़
मैनपाट में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया पौधरोपण

मैनपाट। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज मैनपाट में गरिमामय आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मौलश्री का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी इस अभियान में सहभागिता करते हुए अपनी माता के नाम पर एक पौधा लगाया।

इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा, “मां हमारे जीवन की जड़ हैं, और पेड़ पृथ्वी की सांस। जब हम मां के नाम एक पौधा लगाते हैं, तो ये दोनों जड़ों को एक साथ सम्मानित करते हैं।”

इस प्रेरणादायी पहल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी भाग लिया, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।