सुंदरगढ़ जिले में शिक्षा और संस्कृति की अलख जगाने निकला ‘श्री हरि मंदिर रथ’ — केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राउरकेला। ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में शिक्षा, संस्कृति और संस्कार की ज्योति प्रज्वलित करने के उद्देश्य से एकल अभियान के तहत ‘श्री हरि मंदिर रथ’ को दिनांक 5 अक्टूबर को राउरकेला के सेक्टर-14 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम और रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने संयुक्त रूप से रथ का उद्घाटन किया। यह रथ सुंदरगढ़ जिले के 540 गाँवों में भ्रमण कर जन-जन तक सनातन संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास का संदेश पहुँचाएगा।

✨ कार्यक्रम की मुख्य बातें
इस अवसर पर हरिकथा रथ विभाग ओडिशा प्रभारी बसंत कुमार दानी, एकल अभियान के पदाधिकारी दामू तिर्की, बाबा जी साहू, राजीव पात्रो और गंधर्व बेहरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दामू तिर्की ने की, संचालन बाबा जी साहू ने किया, मंच संचालन राजीव पात्रो ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गंधर्व बेहरा ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान अभियान से जुड़े लोकनाथ बेहरा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एकल अभियान द्वारा आदिवासी समाज में शिक्षा और संस्कार प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
🚩 रथ का उद्देश्य और विशेषताएँ
अष्टधातु की भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों से सुसज्जित यह रथ प्रत्येक आदिवासी बहुल गाँव में पहुँचकर प्रवचनों और वीडियो प्रदर्शनों के माध्यम से सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेगा।

इस रथ में एलईडी स्क्रीन पर रामायण का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण और आदिवासी समाज को अपने प्राचीन सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास होगा।
रथ का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में नशामुक्ति, चरित्र निर्माण और धर्मांतरण-मुक्त समाज के संकल्प को सशक्त बनाना है।

🤝 सहयोग और आभार
रथ यात्रा के संचालन में सहयोग हेतु श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट, सूरत का विशेष योगदान रहा। एकल अभियान परिवार ने ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रथ सुंदरगढ़ के गाँव-गाँव में जाकर शिक्षा, संस्कृति और जागरूकता की नई रोशनी फैलाएगा।





