छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निरीक्षण की खबर मिलने पर बांध में  मछली लेने गए शिक्षक लौटे उल्टे पांव स्कूल

लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसना कलेक्टर के लिए बड़ी चुनौती

पेंड्रा विकासखंड में लचर शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल

पेंड्रा । बीते 28 जून शनिवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी  के पेंड्रा विकासखंड के सकोला संकुल के विद्यालयों के निरीक्षण से पेंड्रा विकासखंड के लचर शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। लंबे समय से इस क्षेत्र में शिक्षक लापरवाही बरत रहे थे जिसके कारण कलेक्टर को छापामार कार्यवाही करनी पड़ी इसके बावजूद कुछ लापरवाह शिक्षक कलेक्टर की आंख में झूल झोंकने में सफल रहे जिसमें शनिवार के दिन स्कूल छोड़कर बांध में मछली लेने गए मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक को जैसे ही किसी ग्रामीण ने कलेक्टर के तिलोरा में भ्रमण करने की जानकारी दी दोनों शिक्षक उल्टे पांव भाग कर स्कूल पहुंचे और कलेक्टर की कार्यवाही से बच गए।

विभागीय सूत्रों के अनुसार मछली लेने गए इन दोनों शिक्षकों की लापरवाही पहले भी उजागर हो चुकी है परंतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा को इन सब की लिखित शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही उच्च स्तर पर नहीं प्रस्तावित की गई। इसी संकुल क्षेत्र में ऐसे भी शिक्षक रहे जो लगातार कई महीने नदारत रहे परंतु विकासखंड शिक्षा कार्यालय से सेटिंग के बाद इनका वेतन निकलता रहा जिसके कारण शिक्षकों की लापरवाही में कोई कमी नहीं आई।

कलेक्टर श्रीमती मंडावी ने शनिवार को पेंड्रा विकासखंड के सकोला संकुल  के स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बंजारीपारा तिलोरा के 5 वीं कक्षा के बच्चों को बारी बारी से हिंदी विषय के पुस्तक पढ़ा कर उनके ज्ञान की परख की। उन्होंने बच्चों से पहाड़ा पूछा और गणित के सवाल हल करवाया तथा को अच्छे से पढ़ाई करने की सलाह दी। गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण के बारे में जानकारी ली। स्कूल परिसर में किचन गार्डन बनाने और साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने पढ़ाई के स्तर में सुधार लाने, एक एक बच्चे पर विशेष फोकस करने और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने शिक्षकों को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को भी मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए कहा। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडाड तिलोरा के शिक्षक प्रीतम दास और कमलेश प्रसाद चौधरी को कार्य में लापरवाही बरतने पर असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने नोटिस जारी करने निर्देश दिए वहीं पास के मिडिल स्कूल के दो शिक्षक जो बांध में मछली लेने गए थे कलेक्टर के तिलोरा आने की सूचना आनन फानन में स्कूल पहुंच गए और कलेक्टर को ड्यूटी में उपस्थित मिले तथा कलेक्टर की आंखों में धूल झोंकने में सफल रहे ऐसे में लाचार शिक्षा व्यवस्था को सुधार पाना कलेक्टर के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button