छत्तीसगढ़

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने ली जिले के महिला पुलिस अधिकारियों की बैठक

Advertisement
Advertisement

महिलाओं की शिकायतों को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुनकर त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

सूरजपुर। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के द्वारा अपने कार्यालय में मंगलवार, 16 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है। इस बैठक में एएसपी संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, जिले के महिला पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान महिला विवेचकों को नवीन कानून के प्रावधानों एवं महिला संबंधी अपराध की विवेचना की बारीकीयों एवं महिला सुरक्षा को लेकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।


बैठक में डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे ने महिला विवेचकों को कहा कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है इस कसौटी पर खरा उतरने सभी तत्परता से कार्य करें, जिले में महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना भी पुलिस की प्राथमिकता है।

महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जिला पुलिस हर समय तत्पर रहती है। जिससे महिलाएं अपने आपको कार्य स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक परिवहन में पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर यात्रा कर सकें।

उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य महिलाओं, छात्राओं में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना और उनके परिवार की चिंता को कम करना है इसके लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिए। महिलाओं की शिकायतों को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुनने,

शिकायतों की गोपनीयता बनाए रखने और पीड़िता की पहचान को सुरक्षित रखने, शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, पदस्थापना वाले क्षेत्र में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों को नवीन कानूनों के बारे में जानकारी मिल सके साथ ही वर्तमान दौर में आमजन ठगी का शिकार न हो उसके उपाए से अवगत कराने के निर्देश दिए।


उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग से अवगत कराते हुए कहा कि यह कार्य नागरिकों एवं पुलिस के संबंधों को बढ़ावा देता है, क्षेत्र में नियमित रूप से इसके आयोजन करें, वहृद रूप से जनसम्पर्क बनाने जिसमें खासकर महिलाए हो,

अपराध की रोकथाम और आत्म सुरक्षा के तरीकों की जानकारी से महिलाओं को अवगत कराने तथा स्कूल, कालेजों के आसपास स्कूल लगने एवं छूटने के दौरान पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में थाना प्रभारी प्रेमनगर निलिमा तिर्की सहित विभिन्न थाना-चौकी में पदस्थ महिला विवेचकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button