छत्तीसगढ़

राजपुर नगर में आवारा पशुओं का आतंक, डॉक्टर के एक्सयूवी की टक्कर से एक मवेशी की मौत, एफआईआर दर्ज

Advertisement

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत महुआपारा में बुधवार को शाम लगभग 4 बजे एक्सयूवी की टक्कर से एक मवेशी की मौत हो गई वहीं वाहन को क्षति पहुंची हैं। वाहन राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर प्रशांत कुमार पंखा चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ प्रशांत ने शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए मवेशी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना लगते ही नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह मौके पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।



सहयोगियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पहुंचे थाने, कई धाराओं में मामला दर्ज

घटना के बाद  जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप मरावी, चतुर्भुज कुमार ,संतोष तिवारी, विष्णुदेव , प्रदीप जायसवाल, तेज कुमार शांडिल्य के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह थाने पहुंचे और एक डॉक्टर जैसे जिम्मेदार शक्श के द्वारा शराब के नशे में  लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।



थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि  डॉक्टर प्रशांत कुमार पंखा के द्वारा लापरवाही पूर्वक शराब के नशे में एक मवेशी को टक्कर मार दिया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट पर डॉ प्रशांत पंखा पिता शोभनाथ(33वर्ष) के विरुद्ध धारा 281, 325 BNS और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button