छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस को पशु तस्करी के विरुद्ध लगातार मिल रही है सफलता

Advertisement

⏺️ आज लोदाम पुलिस ने 11 नग मवेशी को तस्करी होने से बचाया,
⏺️ पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र.जे.एच. 01 ई.एल. 5986 को किया गया जप्त,
⏺️ पुलिस के दबाव में आकर पशु तस्कर पीकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गया,
⏺️ तस्कर की पतासाजी जारी,
⏺️ थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

➡️आज दिनांक 06.06.2024 के प्रातः लगभग 03ः30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना लोदाम, थाना दुलदुला, चौकी आरा एवं पुलिस लाईन जशपुर से बल अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल में नाकाबंदी कर रोड में आ रही पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त वाहन की चालक ने पुलिस को देखकर पीकअप वाहन को लगभग 100 की गति से चलाते हुये रोड में भाग रहा था, जिसके वाहन को पुलिस द्वारा पीछा कर विषेष तरीके से पंचर कर दिया, पीकअप वाहन के चालक ने कुछ दूर जाकर पीकअप को रोड के किनारे खड़ी कर जंगल की ओर भाग गया।

पुलिस द्वारा उक्त वाहन से कुल 11 नग मवेशी बरामद कर सुरक्षार्थ रखा गया है। थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही में थाना लोदाम से स.उ.नि. कमल राठिया, प्र.आर. 388 विजय खूंटे, प्र.आर. 371 वितिन राम, प्र.आर. 419 अनानियुस टोप्पो, आर. 305 हरिहर यादव, आर. 499 हरिष केंवट, आर. 158, 336 एवं चौकी आरा से उप निरीक्षक संतोष सिंह, थाना दुलदुला से उ.नि. राजकुमार कष्यप, स.उ.नि. अपलेजर खेस्स एवं अन्य अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि -“जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button