रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने किया योगाभ्यास ,

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी समाभार में शनिवार को 11 वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों ने योगाभ्यास में जमकर पसीना बहाया । चक्रधरपुर रेलवे मंडल वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी की मुख्य आतिथ्य में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर आरपीएफ के जवानों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
आरपीएफ चक्रधरपुर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुट्टी ने आरपी एफ के जवानी को योगा के माध्यम से अपने जीवन में बदलाव लाकर अच्छे जीवन जीने का मार्ग आसान बनाने की बात कही। दैनिक जीवन में परिवार अपने अपने कार्य की अधिकता और भाग दौड़ की जिंदगी में तनाव कम करने , शारीरिक स्वास्थ्य तथा खुद को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए नियमित योग और प्रायाणाम करने की सलाह दी।
इस अवसर पर एएससी अमरेश चंद्र सिन्हा सी , आरपीएफ के थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन ने भी जवानों को योग के महत्व के बारे विस्तृत जानकारी दी। कार्यकम में अन्यों डी आर सी प्रभारी शिकारी, निरीक्षक ए के सिंह, तपन विश्वास, उप निरीक्षक ज्योति कुमारी, भारती पांडेय, जितेंद्र मीणा, श्रीधर सहित बड़ी संख्या में हेड कांस्टेबल महिला कर्मी शामिल हुए। पतंजलि योगा केंद्र के प्रशिक्षक तथा चाईबासा जिला प्रभारी लता मौलिक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने योगाभ्यास किया ।