छत्तीसगढ़

एक नोटिस और सुबह तोड़फोड़ पर पीड़ितों को आधा अधूरा व्यवस्थाओं के बीच आवास और सुविधाएं दिलाने के नाम भाजपा न लूटे वाहवाही – उत्तरी जांगड़े सदस्य जांच टीम

Advertisement

हमने देखा है दर्द से भरी हुई आंखों में आंसू और वो चीत्कार जो महिलाओं के मुंह आंसुओं के रूप में निकल रही थी

भाजपा को बच्चियों और महिलाओं के दर्द और तड़प का एहसास नहीं बसा बसाया घर हंसता खेलता परिवार एक झटके में तोड़ जिंदगी भर का दर्द दिया है

सारंगढ़। मरीन ड्राइव तोड़ के प्रभावितों को आनन फानन में मां विहार कॉलोनी में शिफ्ट करने तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने स्वयं महापौर पहुंचकर आवास का मालिकाना हक सौंपने और सीलिंग फैन देकर पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाकर सियासत नहीं करना चाहिए

कांग्रेस नेत्री जांच टीम की सदस्य उत्तरी जांगड़े अपने नेता के पक्ष में सामने कहा एक एक तिनका जोड़कर लोगों ने आशियाना और आप प्रशासनिक भय दिखाकर जिस तरह से महिलाओं बच्चियों और असहाय बुजुर्गों को जीवन भर का दर्द दे दिया है। जब इसे उजाड़ना ही था तो प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ही क्यों दिया, कांग्रेस को विकास विरोधी मानसिकता वाला आरोप लगाने से भाजपाई पहले वास्तविकता की धरातल पर जाकर देखें तब दर्द और दुखों का एहसास होगा।

टीम की सदस्य उत्तरी गणपत जांगड़े ने भाजपा पर मरीन ड्राइव तोड़फोड़ के प्रभावितों को मालिकाना हक सौंप कर खुद की पीठ थपथपाने का काम किया गया, कांग्रेस इसमें राजनीत नही कर रही। अपने नेता पीसीसी दीपक बैज के बयान पर भाजपा के हमले को लेकर कहा कि आपने ही बिना कोई प्लान के तोड़फोड़ कर सब कुछ एक बार में तहस नहस किया, आतंक और भय का माहौल बनाकर खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया।

आवास की दशा का हमारी पूरी टीम पीसीसी चीफ दीपक बैज और संयोजक उमेश पटेल के नेतृत्व में पूरे आवास का निरीक्षण किया है। मैं महिला हूं और महिलाओं का दर्द समझ सकती हूं, प्रभावित किस तरह से अपना समान कमरे में यहां वहां पड़ा हुआ है, कमरे में न तो पानी है न तात्कालिक रूप से शौचालय की व्यवस्था सही है। अचानक हुई तोड़फोड़ से बच्चियों बूढ़ों महिलाओं का बुरा हाल है।

घटना स्थल पर जांच टीम के साथ पहुंचने पर महिलाओं और बच्चियों ने जो दर्द बयां किया। यह सभी ने देखा है और इस तरह के कई वीडियो भी है जिसमें छोटी छोटी बच्चियां बता रही हैं कि वो रात भर न तो सो पाईं हैं और न ही कुछ खाया है। आधे अधूरे आवास में प्रशासन की टीम के द्वारा लोगों को जानवरों जैसा ठूंस कर और आवास का मालिकाना हक देकर भाजपा नेता पीठ खुद थपापने में लगे हुए है। बिलखती बच्चियों और महिलाओं को तरफ भी देखें उनके जैसी और कई पीड़ित परिवार भी हैं । प्रशासनिक आतंक और भय दिखाकर तोड़फोड़ की वजह से ऐसे कई परिवार हैं। इस तरह कई वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल भी हो रही है।

मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर पका आवास दिलाए जाने की पहल को उपलब्धि बताने वाले और दीपक बैज के खिलाफ विकास विरोधी मानसिकता के बयान वाले आरोप पर पलटवार करते हुए उत्तरी जांगड़े ने कहा कि जांच के दौरान एक ही परिवार की चार बच्चियों का दर्द भी किसी से छुपा हुआ नहीं है, उस भरे पूरे परिवार का दर्द जिसने कर्ज लेकर सपनो का मकान बनाया था। एक परिवार से और मिले जिसके घर का एक बड़ा हिस्सा तोड़ फोड़ की भेंट चढ़ गया उस घर में एक बीमार अक्षम बुजुर्ग भी है उनकी पीड़ा का भाजपा को एहसास नहीं है

उत्तरी जांगड़े ने पलटवार करते हुए कहा की प्रभावित परिवार और भी हैं, आपने जिनको पुनर्वास दिया है वह भी आनन फानन में बिना सुविधा उपलब्ध कराए उस समय तक न तो बिजली था न पानी सिर्फ कमरे नुमा दीवारें थी जिसमे न खिड़की न दरवाजे, बुनियादी ढांचा में किसी भी कमरे का शौचालय सही सलामत नहीं दिखा।

हमारे नेता के बयान के सच्चाई वाले बयान को विकास विरोधी कहने वाले भाजपा और उनके नेताओं को आधे अधूरे सुविधाए देकर वाहवाही लूटने की अपेक्षा अपने गिरेबान में झांक कर देखे कि मेरी जनता किस हाल में है।

औरों के भी दर्द भरी आंसू और चीत्कार को सुनें इस पर कोई भाजपा नेता क्यों नहीं कुछ बोल रहा है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस गरीब प्रशासनिक आतंक और भय से पीड़ितों की आवाज उठाती चली आ रही है और आगे भी उनके हक और अधिकार के लिए आवाज उठाते रहेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button