सब इंस्पेक्टर को प्यार हुआ तीन बच्चें की मां से, पति ने दरवाज़े पर जड़ा ताला, मौके पर पहुंची पुलिस, देखिए वीडियो

अंबिकापुर। सरगुज़ा अंबिकापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सब इंस्पेक्टर को प्यार हुआ तीन बच्चें की मां से मौके पर पति पहुंचा तो नज़ारा देख दंग रह गया। पति ने सामने से दरवाज़े पर ताला जड़कर पुलिस व मीडिया कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर सब इंस्पेक्टर को अपने साथ ले गई।रायपुर निवासी नंद कुमार सोनी की पत्नी तृप्ति सोनी वर्तमान में शासकीय नरसिंग कालेज अंबिकापुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। नंद कुमार सोनी ने गांधी नगर थाना में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर कहा कि मेरी पत्नी तृप्ति सोनी की शासकीय आवास पालीटेक्निक कालेज के पीछे स्थित है।वहां पहुंचता तो एक कार डिजायर क्रमांक सीजी 04 एमए 9996 दिखाई दिया वाहन मणिपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह की है।
पति ने पत्नी तृप्ति सोनी की शासकीय आवास में पहुंचा तो देखा आवास अंदर से बंद था आवास के भीतर सब इंस्पेक्टर को जाते हुए देखा था। पति दरवाजा खटखटाया मगर किसी ने दरवाजा नही खोला।इसके बाद 112 में मोबाइल फोन किया इससे बाद गांधी नगर थाना प्रभारी गौरव पांडेय पहुंचे थाना प्रभारी ने भी दरवाज़ा खुलवाया नही खोला गया। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार पहुंचे दरवाजा खोलवाना नही चाहा नंद कुमार सोनी को बातों में उलझाकर रखा और धमकी दिया और इसी बात का फायदा उठाकर शासकीय आवास से पत्नी तृप्ति सोनी और अखिलेश सिंह को बाहर निकाल कर भगा दिया।
नंद कुमार सोनी ने कार को जब्ती करने को कहा तो एक आरक्षक से कार को मौके से गायब करवा दिया। इसके बाद गांधी नगर थाना बुलाया गया और केस दर्ज करने को कहा परंतु गाधी नगर थाना में कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार पहुंचे अखिलेश सिंह व वाहन की जानकारी चाती तो मनीष सिंह परिहार ने कहा कौन अखिलेश सिंह और कैसा वाहन कह कर बोला तुम न्यायालय के शरण में जाओ कह कर भगा दिया।
नंद कुमार सोनी ने मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह व कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के विरुद केस दर्ज करने की गुहार लगाई।आश्रय की बात है कि एक शासकीय नर्सिग कालेज की प्राचार्य की पद पर पदस्थ है कालेज की छात्राएं को क्या ज्ञान देती होंगी वही एक थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ है जहां दर्जनों लोग अपनी समस्या, शिकायत दर्ज कराने पहुंचते हैं।
इनके ऊपर आमजनता का विश्वास उठता नज़र आ रहा है। ऐसे लोग समाज में रहने के लायक नहीं हैं।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।