क्षेत्र की प्रमुख समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मोहन माझी से मिले राजगांगपुर विधायक डॉक्टर राजन एक्का ।
राजगांगपुर राजगांगपुर विधायक डॉक्टर राजन एक्का ने मुख्यमंत्री से भुवनेश्वर में मुलाकात कर अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर अवगत कराया । राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले डॉक्टर राजन एक्का सोमवार को भुवनेश्वर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री मोहन माझी से मिलकर राजगांगपुर शहर की समस्याओं से अवगत कराते हुए कुछ प्रमुख समस्याओं के बारे में बताया । पहली समस्या थी राजगांगपुर को सब डिवीजन दर्जा मिले जिसकी लंबे समय से शहर वासियों की मांग रही है ।

दूसरी समस्या शहर में धीमी गति से चल रही रेलवे ओवरब्रिज का काम जल्द से जल्द पूरा हो । राजगांगपुर शहर के पास में स्थित सबसे प्राचीन सुप्रसिद्ध मंदिर घोघड़धाम और वेदव्यास मंदिर का कायाकल्प किया जाए ।
तीसरी समस्या राजगांगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को यूनिवर्सल हेल्थ केयर में उन्नत किए जाने सहित राजगांगपुर में एक ट्रॉमा सेंटर हो , राजगांगपुर में बंद हुए आर.टी.ओ ( R.T.O ) कार्यलय को फिर से शुरू हो इसके अलावा और भी कई शहर की प्रमुख मांगो को लेकर अवगत कराया है । विधायक की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन माझी ने समस्याओं पर विचार करने की बात कही है ।





