छत्तीसगढ़रायगढ़

जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज़, 12 स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त, 12 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर रायगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस अभियान में कुल 12 स्थानों से 133 लीटर से अधिक महुआ, देशी और अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से शराब बिक्री की रकम भी बरामद की है।

थाना पूंजीपथरा पुलिस ने 9 जून को प्रमोद ढाबा में रेड कर ढाबा संचालक जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो पाव अंग्रेजी गोवा शराब व 28 प्लास्टिक पाउच में कुल 5 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹700 है। इसी दिन वरुण ढाबा से मुन्ना चौधरी के पास से 5.4 लीटर कच्ची शराब व 5 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई जिसकी कीमत ₹1,450 थी।

8 जून को ग्राम गेरवानी सालासर चौक से मनोज कुमार भट्ट के पास 100 पाउच में कुल 25 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹2,500) बरामद हुई। वहीं कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपापारा सरडामाल में कोतरारोड़ पुलिस ने 30 लीटर हाथ भट्टी की शराब के साथ फत्ते सिंह सारथी को गिरफ्तार किया गया।

चौकी खरसिया पुलिस ने 8 जून की रात बंधुआ तालाब के पास एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल में शराब लेकर जा रहे रमेश पटेल को पकड़ा, जिसके पास से 14 पाव देशी प्लेन व 15 पाव अंग्रेजी गोवा शराब (कीमत ₹2,920) और ₹15,000 कीमत की बिना नंबर मोटरसाइकिल जब्त की गई।

धरमजयगढ़ पुलिस ने ग्राम बायसी में धजाराम राठिया के पास से 14 लीटर महुआ शराब (₹1,400) और बिक्री की रकम ₹250 बरामद की।

घरघोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम इंदिरा आवास से परदेशी धोबी के पास से 7 लीटर शराब (₹1,050) तथा बाईपास रोड से गौरीलाल बरेठ के पास से 9 लीटर शराब (₹1,350) और बिक्री रकम ₹120 जब्त की गई।

तमनार पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कठारापाली से छाया कुर्रे के पास से 9 लीटर शराब (₹1,800) व ₹100 नकद और कसडोल कोदाईडीपा से आनंद कुमारी धनवार के पास से 10 लीटर शराब (₹2,000) तथा ₹100 बिक्री रकम बरामद की गई।

छाल पुलिस ने लात पुनर्वास क्षेत्र से मुरली साहु के पास से 6 लीटर शराब (₹600) जब्त की साथ ही जूटमिल पुलिस ने चुन्नु लाल सारथी (ग्राम तरकेला) के पास से 8 लीटर कच्ची शराब (₹800) बरामद की।

सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिला पुलिस की इस सघन कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है और प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध शराब पर अब सख्त और सतत अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button