लौजोड़ा काला में छऊ नृत्य कार्यक्रम के लिए विधायक सुखराम उरांव को दिया निमंत्रण
ग्रामीणों ने की अस्पताल की बिजली समस्या दुरुस्त करने और स्कूल की चारदीवारी निमार्ण की मांग
चक्रधरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 16 और 17 जुलाई को लौजोडा काला छऊ नृत्य कमेटी के द्वारा छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कमेटी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए लौजोड़ा काला के ग्रामीण रविवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के आवास पहुंच कर छऊ नृत्य की तैयारी के बारे में जानकारी देने के साथ साथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निमंत्रण पत्र भी सौपा। विधायक श्री उरांव ने ग्रामवासियों का निमंत्रण स्वीकार करते हुए छउ नृत्य कलाकारों एवं लौजोड़ा काला ऊपर टोला , नीचे टोला कमिटि को हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।
साथ ही ग्रामीणों के द्वारा लोदोडी कल्याण हॉस्पिटल में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं लौजोड़ा स्कूल की चारदीवारी निर्माण को लेकर विधायक को जानकारी देने के साथ साथ इसका निर्माण कराने का निवेदन किया। इस पर श्री उरांव ने ग्रामीणों को बिजली व्यवस्था की समस्या का विभाग से बातचीत कर समाधान करने की बात कही और स्कूल की चार दिवारी के निर्माण के लिए छउ नृत्य कार्यक्रम के दिन सभी की उपस्थिति में नापी एवं निर्माण कार्य की तैयारी की रूपरेखा बनाने का आश्वासन दिया है।





