बलरामपुर : कब्जा दिलाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर पथराव और मारपीट, माहौल तनावपूर्ण

बलरामपुर – जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब कोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान मारपीट की भी घटना हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला एक राजस्व विवाद से जुड़ा था। न्यायालय के आदेश पर एक प्रार्थी को भूमि या मकान पर वैधानिक कब्जा दिलाने के लिए प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचा था। जब मकान तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई, तो विरोध में उतरे कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने लगे।

स्थिति को बिगड़ता देख, प्रशासनिक अमले ने तत्काल मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रशासन ने साफ किया है कि न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप ही कार्रवाई की जा रही थी, और कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






