चक्रधरपुर रेल मंडल में लम्बे समय तक याद रखा जाएगा डॉ एस सोरेन का कार्यकाल – डॉ मिश्र

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने दी मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एस सोरेन को भावभीनी विदाई , रेलवे अस्पताल के ऑडिटोरियम हाल में किया गया भव्य समारोह का आयोजन
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डा एस सोरेन को रेलवे अस्पताल के कर्मियों ने सोल्लास पूर्वक विदाई दी। शनिवार 31 मई को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ सोरेन सेवानिवृत हुए। ऐसे 30 मई को चक्रधरपुर मंडल कार्मिक विभाग की और से रेलवे के महात्मा गांधी समाभार में आयोजित 72 कर्मचारियों के विदाई समारोह में डा सोरेन भी शामिल थे।
लेकिन अधिकृत रूप से वे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल से शनिवार को सेवानिवृत हुए। शनिवार को अस्पताल में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ। इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र के नेतृत्व में अस्पताल के डॉक्टर्स,नर्स, गैर चिकित्सा कर्मी सहित अस्पताल के सभी कर्मियों ने डा सोरेन को भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर अस्पताल के ऑडिटोरियम हाल में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डा सोरेन और उनकी धर्मपत्नी शामिल हुई। मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र और उनकी धर्मपत्नी लोपामुद्रा मिश्र भी शामिल हुई। सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉक्टर सोरेन को फूलों का गुलदस्ता देकर और शाल ओढ़ा कर स्वागत किया और उनकी कुशल और स्वास्थ्य सेवानिवृत जीवन की कामना की।
मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ मिश्र ने कहा कि डा सोरेन का चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में दिए गए निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डा सोरेन चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ही नहीं वे राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों में भी जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ सक्रियता पूर्वक शामिल होकर अभियानों का बेहतर निरूपण किया है।
उनके जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे । डा सोरेन लोगों की सेवा के अलावा चक्रधरपुर सेरसा के एक बेहतर शतरंज के खिलाड़ी हैं । उनके मार्गदर्शन में सेरसा चेस अकादमी दक्षिण पूर्व रेलवे में अपना वर्चस्व कायम किया है। इस अवसर पर सेवानिवृत डॉ सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि चक्रधरपुर मेरा में पहला और आखिरी प्यार रहा है और चक्रधरपुर के साथ जुड़ा रहेगा।
यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य और सहयोगात्मक वातावरण में कुशलता पूर्वक अपना कार्यकाल समाप्त किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सभी ने डॉ सोरेन और उनके परिवार की स्वास्थ्य और कुशल जीवन की कामना की। समारोह में अन्यों में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी सोरेन, डा श्याम सोरेन, डॉ राकेश टांडी, डॉ एस के सामड, एसीएमएस डॉ सुषमा अनीता सांगा, डॉ नंदिनी, डा भावना सामंत, डॉ एस माधवी, डॉ रश्मि पांडेय, डॉ रजनीश, डा बी के रजक, डॉ प्रणिता बांका, मेट्रन शिखा मजूमदार, नर्स जयंती सुंडी, कुमुद टोप्पो, एस नाग, चीफ ओएस के सी महापात्र, संदीप सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।