छत्तीसगढ़

क्रिकेट मैच मे करोडो का सट्टा लगाकर अवैध धन के आदान प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षड़यंत्र कारित करने के मामले मे शामिल आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही, पूर्व मे 12 आरोपी मामले मे किये जा चुके हैं गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी द्वारा मोटी रकम के ऐवज अपना खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों कों आपराधिक कृत्य से अर्जित रकम की लेन देन करने मे उपयोग करने हेतु दिया गया था।

अभी तक प्रकरण मे कुल 13 आरोपियों कों किया जा चुका हैं गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 13/01/25 कों थाना प्रभारी कोतवाली कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच मे ऑनलाइन सट्टा का खेल पैसा रूपया का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं,

मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अवैध जुआ सट्टा के मामले मे पुलिस टीम कों सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये, इसी क्रम मे थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर रेड कार्यवाही की गई मौक़े पर तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी समेत लाखो करोडो का मशरुका बरामद किया गया, पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे पूर्व मे कार्यवाही करते हुए 12 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है,

आरोपीगण (01) राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आत्मज प्रयाग राज अग्रवाल उम्र 27 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक के पास थाना मणीपुर जिला सरगुजा (02) श्रीकांत अग्रवाल आत्मज स्व. बाबुलाल अग्रवाल उम्र 46 साल साकिन महामाया रोड सुदामा होटल के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (03) राहुल कुमार सोनी आत्मज शंकर प्रसाद सोनी उम्र 23 साल सा चांदनी चौक शास्त्री नगर थाना कोतवाली अम्बिकापुर (04) अर्जुन गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 20 साल साकिन शिकारी रोड नाला के पास थाना अम्बिकापुर

(05) सुधीर गुप्ता आत्मज रामलखन गुप्ता उम्र 38 वर्ष साकिन सदर रोड़ सरगुजा साईकल स्टोर के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (06) सौरभ यादव उर्फ भोलु पिता संतोष यादव उम्र 20 साल साकिन नमनाकला पंचदेव मंदिर के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (07) साहिल गुप्ता पिता संजीव गुप्ता उम्र 21 साल साकिन देवीगंज रोड महाराजा गली के समाने थाना कोतवाली अम्बिकापुर

(08) अमन करारिया पिता किशोर करारिया उम्र 26 साल साकिन नेहरू विद्या मंदिर स्कुल के पास नमनाकला थाना कोतवाली अम्बिकापुर (09) सोम गुप्ता उर्फ लालु पिता अनिल गुप्ता उम्र 26 साल साकिन देवीगंज रोड महाराजा गली के सामने थाना कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा (10) अम्मी गिरी पिता सुदामा गिरी उम्र 23 साल सा० बोंदीया दरीपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर

(11)सौरभ गुप्ता पिता सदन प्रसाद गुप्ता उम्र 24 साल निवासी मायापुर जरहागढ़ रशीद ऑफिस के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (12) अंकित गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 25 साल निवासी चांदनी चौक घुटरापारा सनराईस स्कूल के पास अम्बिकापुर कों थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 38/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2), 340(2) बी. एन. एस. के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

प्रकरण सदर में दौरान विवेचना आरोपी के जप्त शुदा खातों का बैंक से प्रतिवेदन देकर जानकारी ली गई जो खाता धारक प्रतीक कश्यप के बैंक खाता में लाखो का ट्राजेक्शन होना पाये जाने पर तलब कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम प्रतीक कश्यप आत्मज स्व. अशोक कश्यप उम्र 27 वर्ष साकिन मायापुर अंबिकापुर का होना बताया,

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने नाम का बैंक खाता खुलवाकर मोटी रकम के एवज मे सुधीर गुप्ता एवं उसके साथी विक्की उर्फ़ राहुल अग्रवाल कों आपराधिक कृत्यों से अर्जित रकम की लेन देन करने हेतु देना बताया गया है, जिसका उपयोग सट्टा खेलने व खेलवाने में उपयोग किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

प्रकरण में आरोपीगण द्वारा सुसंगठित तौर पर कई व्हाट्सअप समूह बनाकर, फर्जी सिम, फर्जी खातों, हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विनबज और स्काईएक्सचेंज प्लेटफार्म से सट्टा खेलाये जाने का गंभीर साक्ष्य मिले हैं, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, लालदेव पैकरा, जितेश साहू, मनीष सिंह सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button