छत्तीसगढ़

आद्रा रेल मंडल में एनआई कार्य: झारग्राम-धनबाद मेमू सहित कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग और समय में बदलाव

Advertisement

चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 2 जून से 8 जून तक एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य और रोलिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ शॉर्ट टर्मिनेट और परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। यात्रियों को पहले सप्ताह में असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले जानकारी लेना आवश्यक है।

रद्द की गई ट्रेनें:

68045/68046 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू — 2 जून से 8 जून तक पूरी तरह रद्द।

18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस — 2 जून और 4 जून को रद्द।

शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें:

68056/68060 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर —
3, 4, 7 और 8 जून को आद्रा तक ही चलेगी और वहीं से वापस लौटेगी।
इन तारीखों में आद्रा-आसनसोल खंड की सेवा रद्द रहेगी।

68079/68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर —
6 और 8 जून को केवल महुदा तक ही चलेगी। महुदा-चंद्रपुरा खंड की सेवा रद्द।

परिवर्तित मार्ग पर चलेगी:

18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस —
8 जून को अपने सामान्य मार्ग (चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी) के बजाय चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी मार्ग से चलेगी।

समय में बदलाव (री-शिड्यूल):

18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस —
2, 5, 7 और 8 जून को खड़गपुर से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।

18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस —
3 और 6 जून को हटिया से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।

यात्रियों के लिए अलर्ट:

आद्रा मंडल में विकास कार्य के चलते जून के पहले सप्ताह में यात्रियों को कई ट्रेन सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button