
लीलाम्बर यादव
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अन्दर कोटा व कोटे के अन्दर कृमि लेयर लागू करने के फैसले को पलटने के लिए देश भर में ST SC समाज द्वारा भारत बंद के देश भर में अवाहन किया गया था। जिसके तहत आज धरमजयगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवम् सर्व समाज के प्रमुखों के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गापंडाल में सुबह से ST SC समाज के लोग बैठे कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद दोपहर करीब 1 बजे रैली की शुरुआत हुई।

रैली दुर्गा पंडाल से होते बस स्टैंड पहुंची जहां से रैली को गाँधी चौक ले जाया गया। वहा रैली में उपस्थित सभी पुरुष और महिलाओं ने गाँधी चौक पर चारों ओर खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सामान्य लोग से लेकर कई विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। गाँधी चौक पर करीब आधे घंटे तक आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। और धरमजयगढ़ तहसीलदार भोज कुमार डहरिया को अपनी मांगो का ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ज्ञापन देते समय आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने तहसीलदार से कहा की वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, और सत्ता में बैठे सभी बड़े लोगों का प्रतिरूप समझकर उन्हें ज्ञापन दें रहें हैं। और उनसे आशा रखते हैं की यह ज्ञापन उनतक जरूर पहुंचेगा। इसके बाद रैली को दुर्गा पंडाल ले जाया गया जहां आदिवासी नेताओं के भाषण के बाद रैली का समापन किया गया।।