आरोपी विकेश निवासी ग्राम रामनगर थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज

अपराध क्रमांक 19/25 धारा 64(2)(m), 69 BNS
गर्भवती प्रेमिका को शादी करने का झूठा वादा करके दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में लगे आरोपी को थाना कोरंधा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता एवं आरोपी के बीच पिछले सात आठ वर्षो से प्रेम प्रसंग था। प्रेमी लड़के ने पीड़िता को शादी करने का झूठा वादा करके पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया, जिससे पीड़िता 05 माह की गर्भवती हो गई।
इसके पश्चात पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी होने पर भी आरोपी किसी अन्य लड़की से रिश्ता तय कर शादी करने के प्रयास में था।
पीड़िता द्वारा घटना के संबंध में थाना कोरंधा में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 64(2)(m), 69 BNS पंजीबद्ध कर आरोपी विकेश निवासी ग्राम रामनगर थाना कुसमी को आज दिनांक 27/05/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।





