जिला बलरामपुर के आबकारी वृत्त राजपुर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

प्रकरण संख्या—01
गिरफ्तार आरोपी —01
धारा——34(2)
जप्ती मात्रा—- 18.22 बल्क लीटर विदेशी शराब।
आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावडे सर एवं कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी एस. के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में दिनांक 24/05/2025 को आबकारी वृत राजपुर अंतर्गत ग्राम बारियों (खेजुरपारा) थाना राजपुर चौकी बारियों में आरोपी कमलेश पिता रामबाली उम्र 25 वर्ष जाति गोंड के कब्जे से
1)20 नग सिंबा बीयर बोतल -13 लीटर विदेशी मदिरा माल्ट
2)18 नग गोल्डन गोवा व्हिस्की पाव – 3.24 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की
3)11 नग 8 pm व्हिस्की पाव – 1.98 लीटर
कुल मात्रा 18.22 बल्क लीटर बरामद किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) (क) 34(2), 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में वृत -प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक चन्द्रदीप भगत आबकारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार साहू आबकारी मुख्य आरक्षक गिरजा शंकर शुक्ला आबकारी आरक्षक प्रियेश साहू महिला नगर सैनिक कलिस्ता एक्का एवं हेमंती तिर्की वाहन चालक अमोल आर्मो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।