
राजनांदगाँव_ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार राजनांदगाँव जिलाध्यक्ष कमल सोनी की अगुवाई में जिले के शिवसैनिकों ने 14 जुलाई शिवसेना के 41 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंदिरो में महा आरती कर छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली की कामना की।
इसी कार्यक्रम के तहत राजनांदगाँव के शिवसैनिकों ने शहर के मध्य स्थित सिया-राम मंदिर में महाआरती कर प्रसाद वितरण किया और राजनांदगाँव सहित प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की।
महाआरती में विशेष रूप से किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, शिवसेना जिला अध्यक्ष कमल सोनी, युवा सेना जिलाध्यक्ष विक्की सेन, डोंगरगढ़ वि.स. अध्यक्ष सुमित बंजारे, राजनांदगाँव वि.स. अध्यक्ष माखन यादव, आयुष वर्मा, नीलकंठ यादव, संजय यादव, छोटू निषाद, गोपाल कृष्ण पटेल, अशोक सिन्हा, श्याम वैश्य, चिन्तानन्द साहू, ठरवेतन साहू, मुकेश साहू, भेवज निषाद, ज्ञानचंद लोढा सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।