छत्तीसगढ़

खोडरो, नवाडीह एवं पेण्डारी में किया गया समाधान शिविर का आयोजन

Advertisement

खोडरो शिविर में शामिल हुई विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा

शिविर में प्राप्त आवेदनों का किया गया निराकरण, दी गई योजनाओं की जानकारी

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर आयोजित सुशासन तिहार आम जनता की समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बन रहा है। इसी क्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर विकासखंड के खोडरो में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 2381 मांग तथा 45 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए थे, जिसका निराकरण किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, ग्रामीण विकास, वन, स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि, शिक्षा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में लोगों के राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास, जाति प्रमाण पत्र, बिजली बिल, चिकित्सा सुविधा के प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा विधायक के द्वारा 05 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को ई श्रम कार्ड, 05 हितग्राहियों परिवार को मनरेगा का जॉब कार्ड, प्रधान मंत्री आवास के 05 हितग्राहियों को मकान का चाबी, 05 महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

शिविर में खण्ड स्तरीय समस्त विभाग के द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाया गया थी, साथ ही शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सभी विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और सुशासन तिहार अन्तर्गत प्रथम चरण में खोड़रो कलस्टर अन्तर्गत मांग के कुल प्राप्त 2381 और शिकायत के 45 आवेदनों पर की गई। कार्यवाही एवं निराकरण के सम्बन्ध में समस्त विभाग प्रमुख के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया। साथ ही शिविर स्थल पर प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही कर किये गए। निराकरण की जानकारी सम्बन्धित विभाग के द्वारा आवेदक को दिया गया।

समाधान शिविर में कलस्टर खोडरो के अंतर्गत खुखरी, खोडरो, उधवाकटरा, कुंदिकला, बदौली, शिवपुर, रेवतपुर, खोखनियां, धंधापुर, परसवारकला, डकवा एवं चांची ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया था। समाधान शिविर में मिले त्वरित न्याय और सेवा से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल जनता और सरकार के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी साबित हो रही है।

इसके साथ ही विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के कलस्टर ग्राम नवाडीह एवं विकासखण्ड वाड्रफनगर के कलस्टर ग्राम पेण्डारी में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपने आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया।

शिविर में जनपद पंचायत राजपुर के अध्यक्ष श्री विनय भगत, उपाध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, एसडीएम श्री राजीव जेम्स कुजूर, सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिल तिवारी, तहसीलदार श्री नरेन्द्र पैकरा, सहित समस्त विभाग के खण्ड स्तरीय अघिकारी-कर्मचारी व खोड़रो कलस्टर क्षेत्र के सभी पंचायत के सरपंच, पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button