मरीज को अस्पताल ले जा रही मितानिन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

लोहारी बस स्टैंड पर ट्रक की टक्कर से हादसा, सिम्स बिलासपुर रेफर
घायल मितानिन की हालत गंभीर, पैर हुआ बुरी तरह क्रश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम चगेरी की स्वास्थ्य मितानिन सुशीला केवट (उम्र लगभग 40 वर्ष) शुक्रवार को एक मरीज को मरवाही अस्पताल ला रही थी। तभी मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी स्थित बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
मरीज के साथ जा रही थी मितानिन, दोनों महिलाएं घायल
हादसे में मितानिन सुशीला केवट का एक पैर पूरी तरह से क्रश हो गया है, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दूसरी महिला मरीज भी गंभीर रूप से घायल हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल मरवाही अस्पताल लाया गया।
हालत बिगड़ने पर किया गया सिम्स बिलासपुर रेफर
मरवाही अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मितानिन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
हादसा बना मानवता की सेवा कर रही मितानिन के समर्पण का दर्दनाक उदाहरण
एक ओर जहां मितानिन ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाती हैं, वहीं यह हादसा उनके कार्य के दौरान पेश आने वाले खतरों की भयावह तस्वीर पेश करता है





