अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लिया चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,

आरपीएफ के साथ स्टेशन के संवेदनशील स्थानों सीसीटीवी कक्ष,क्रू लॉबी,
स्टेशन मास्टर कार्यालय में आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों और व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
चक्रधरपुर । संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच सीमा बढ़ते तनाव को लेकर देश भर में अलर्ट जारी किया गया है। विभिन्न राज्यों के सभी सार्वजनिक उपक्रम और स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है।

इसके तहत संवेदनशील संस्थाओं एवं स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के क्रम में शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने जायजा लिया।
आज लगभग साढ़े बारह बजे उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन, सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी,जितेंद्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने स्टेशन के विभिन्न स्थानों के सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एसडीपीओ शुभम प्रकाश ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 के संवेदनशील क्षेत्रों यथा क्रू लॉबी, साइकिल स्टैंड, सी सीटीवी कक्ष, स्टेशन प्रबंधक और स्टेशन मास्टर कार्यालय में उपलब्ध आगजनी ने निपटने के उपकरणों , मेडिकल व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने स्टेशन प्रबंधक मीना सत्पथी और स्टेशन मास्टर से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी के संबंध में पूछताछ किया। स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में रखे गए अग्नि नियंत्रण यंत्रों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने आरपीएफ के जवानों के साथ रेलवे कॉलोनी के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और स्थिति का जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए ऊपरउक्त अधिकारियों के आदेश पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है
। इस अवसर पर चक्रधरपुर आरपीएफ के थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन ने कहा है चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं। महत्वपूर्ण और लंबी दूरी की ट्रेनों में स्कर्टिंग टीम की गस्ति बढ़ा दी गई है। ट्रेनों में संदिग्ध सम्मानों की जांच की जा रही है वहीं आरपीएफ और जीआरपी की और से रेलवे स्टेशन और स्टेशन के बाहर परिसर में यात्रियों को अंजान और संदिग्ध लोगों से खाने पीने का सामान न लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस और रेल प्रशासन की अपील
रेलवे पुलिस और प्रशाशन की और से सीमा में संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए छुट्टी में आए सीमा में वापस लौट रहे सेना के जवानों को ट्रेनों में सीट न मिलने पर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि उन्हें सीट न मिला हो तो उन्हें सम्मान पूर्वक यथा संभव आरक्षित सीटों में बैठाकर कर उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचने ।ए मदद करने की अपील की है। साथ ही ट्रेन में जा रहे जवानों और सुरक्षा उपकरणों का वीडियो न बनाने तथा इसकी जानकारी किसी को भी शेयर न करने की अपील की गई है।




