छत्तीसगढ़

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सर्वे शुरू

वंचित पात्र हितग्राहियों को योजना अंतर्गत किया जाएगा लाभान्वित

बलरामपुर । केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले में सभी जनजाति समुदाय का सर्वे किया जाना है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सर्वे शुरू किया गया।
शंकरगढ़ जनपद सीईओ ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत समस्त 88 ग्रामों मे जनजाति समुदाय का सर्वे कार्य प्रगति पर है। गूगल फॉर्म के माध्यम से लगभग 3000 परिवारों का डेटा एकत्र किया जा चुका है।

अनुमानित लक्ष्य 12-13 हजार परिवारों का है। सर्वे के माध्यम से परिवारों, पुरुषों, महिलाओं, और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की संख्या के साथ-साथ व्यक्तिगत, वयस्क, और परिवार आधारित योजनाओं की पात्रता और पंजीकरण की स्थिति जांचे जा रही है। सर्वे पश्चात् वास्तविक डाटा प्राप्त होगा जिस पर गैप एनालिसिस किया जाएगा और वंचित पात्र हितग्राहियों को धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए 15 जून 2025 से अभियान शुरू कर 30 जून तक शिविर लगाया जाएगा। जिसके तहत सभी पात्र लाभार्थियों को 18 केंद्रीय योजनाओं से लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

गौरतलब है कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले के 06 विकासखण्ड अंतर्गत कुल 421 ग्रामों को शामिल किया गया है जिसमें बलरामपुर विकासखण्ड अंतर्गत 61, रामचन्द्रपुर का 57, राजपुर का 66, शंकरगढ़ का 88, कुसमी का 78, वाड्रफनगर का 71 ग्राम शामिल है।

इन ग्रामों में सर्वे कर गैप एनालिसिस के पश्चात् वंचित पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, महिला बाल विकास के अंतर्गत पीएम मातृत्व योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button