छत्तीसगढ़

रायपुर में 34 टन अवैध एल्यूमिनियम सिल्ली जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 34.693 टन अवैध एल्यूमिनियम सिल्ली के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई 1584 नग सिल्ली की अनुमानित कीमत 1.39 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 40 लाख रुपये की 16-चक्का ट्रक भी जब्त की गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावांभाठा के दुर्गा धर्मकाटा के पास खड़ा एक ट्रक संदिग्ध गतिविधियों में लगा हुआ है। सूचना पर खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा। पूछताछ में उसमें सवार व्यक्तियों ने अपना नाम संतोष महरा (मध्यप्रदेश) और मोहम्मद शाहिबे आलम (उत्तरप्रदेश) बताया। जब उनसे एल्यूमिनियम सिल्ली से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके।

पुलिस ने इस संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर धारा 35(1)(ड) बीएनएसएस और 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button