जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ कार्यालय में एसीबी का छापा , क्लर्क घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लोकेशन – रायगढ़
दीपक शोभवानी 7898273316
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एसीबी का छापा, बाबू घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार मोहम्मद फरीद फारुखी सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ हैं।10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मारा छापा। एंटी कॉरपसन ब्यूरो के इंस्पेक्टर योगेश राठौर ने बताया कि कुशराम केवट जो कि खरसिया के हालाहुली हाईस्कूल में प्यून है ।
उसका वेतन रुका हुआ था जिसको लेकर हाइकोर्ट में केश दर्ज किया था। हाइकोर्ट ने रुके हुए वेतन देने का फैसला सुनाया है। दो लाख रुपए वेतन मिलने है जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बाबू मोहम्मद फरीद फारूखी ने 20 हजार रुपए मांग की थी, 5 हजार रुपए पहले दे चुका है।
एसीबी बिलासपुर में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी।10 हजार रुपए की व्यवस्था होने पर उसे आज ट्रेस किया गया और फारूखी को 10हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बाइट –योगेश राठौर
इंस्पेक्टर एसीबी बिलासपुर




