स्थानांतरण के बाद भी थाना से मोह नहीं छूट रहा है जामुवंद की पैर समान बसे हैं जहा के वहा
धरमजयगढ़ : पुलिसकर्मी अपनी ठसक दिखाते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भारी पड़ रहे हैं। वहीं थाना छाल की बात करें तो अभी भी अधिकारियो से जुगाड़ लगाकर प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक थाना में जमे है। आखिरकार स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद भी प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को थाने से रिलीव क्यों नहीं किया जा रहा है यह लोगों के समझ से परे है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भारी पुलिसकर्मी थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और कामकाज में पारदर्शिता और कसावट लाने के मकसद से तबादला नीति बनाई गई। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने थानों में लंबे समय से जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण किया था। जबकि कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो लंबे समय से थाना में पदस्थ है। इस तरह यहां पुलिसकर्मी पुलिस विभाग की तबादला नीति को मुंह चिढ़ा रहा है।
वर्षों से जमे है छाल थाने में, काट रहे चांदी
नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्षों से छाल थाने में जमे है। नेताओं या फिर विभागीय आकाओं के सरपरस्ती में अपनी ठसक दिखा रहे हैं।