
बेतरतीब वाहन खड़ी कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की दी कड़ी चेतावनी,
एसपी द्वारा मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, बाजार एवं बैंक इत्यादि में यातायात व्यवस्था तत्काल दुरूस्त करने के दिये निर्देश,
सड़क दुर्घटना का बढ़ावा दे रहे ब्लैक स्पाॅट को चिन्हांकित कर तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश,
ऑटो संघ वालों की मीटिंग लेकर उनके वाहनों की पार्किंग का जल्द इंतजाम करने संबंधितों को दिये निर्देश।
जशपुर । पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा दिनांक 12.07.2024 को बगीचा शहर के बस स्टैंड एवं मुख्य मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक अमित तिवारी, स्थानीय व्यवसायी एवं अन्य अधि./कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य मार्ग में संचालित भीड़-भाड़ वाले जगह एसबीआई बैंक के पास यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बैंक मैनेजर को समक्ष में बुलाकर पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु गार्ड लगाने निर्देषित किया गया, जिस पर बैंक मैनेजर द्वारा सहमति दी गई।
बस स्टैंड में ऑटो चालकों द्वारा अपने वाहनों को बेतरतीब खड़ी करना पाये जाने पर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया, ऑटो चालकों हेतु बहुत जल्द पार्किंग स्थल का चयन किया जायेगा, इस हेतु नगर पंचायत से सामंजस्य बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी बगीचा को थाना क्षेत्र के ब्लैक स्पाॅट को चिन्हांकित कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है, जिससे कि दुर्घटना में कमी लाया जा सके।