जम्मू-कश्मीर में सेना के दो जवान शहीद हो गए,

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान आज (9 अगस्त 2025) लगातार नौवें दिन भी जारी है। रातभर इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट और धमाकों की आवाज गूंजती रही। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात हुई फायरिंग में दो अन्य घायल हुए।
चिनार कॉर्प्स ने लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनका साहस और समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। अब तक अभियान में दो जवान शहीद और दस घायल हो चुके हैं, जबकि एक आतंकी का शव बरामद हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल और प्राकृतिक गुफानुमा ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे अधिक आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ 1 अगस्त को शुरू हुई थी, जब आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था। अब तक दो आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।
ऑपरेशन की कमान जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा के हाथ में है। आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है, वहीं पैरा कमांडो भी सक्रिय रूप से अभियान में शामिल हैं।





